Entertainment

Ajmer 92 Trailer:250 लड़कियों के दुष्कर्म की कहानी को बयां करती ‘अजमेर 92’, रोंगटे खड़े कर देगा मूवी का ट्रेलर – Manoj Joshi Political Dram Ajmer 92 Trailer Out It Uncovers The Brutal Story Of Sexual Assault

सार

‘अजमेर 92’ का ट्रेलर देख आपका दिल दहल उठेगा। इसमें 1992 में अजमेर में हिंदू लड़कियों के साथ हुई डरावनी और दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। दावा किया गया है कि 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप हुआ था। हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।

Manoj joshi political dram Ajmer 92 Trailer out it Uncovers The Brutal Story Of Sexual Assault

अजमेर 92
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इस साल की चर्चित फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विवादों में घिरने के बाद यह फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है। यह फिल्म साल 1992 में अजमेर स्कैंडल पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि युवतियों को कैसे ब्लैकमेल कर उनके साथ जघन्य कृत्य किए गए थे। लड़कियों को आत्महत्या तक मजबूर कर दिया गया था। रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खडे कर देने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button