Top News
Pk Mishra:pm के प्रधान सचिव ने की G20 की प्रशासनिक प्रबंधों की समीक्षा, एजेंसियों से कहा- मिलकर करें काम – Work In ‘whole Of Government’ Approach To Make G20 Summit A Success: Principal Secy To Pm P K Mishra
G20 की तैयारियां
– फोटो : बासित जरगर (फाइल)
विस्तार
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सोमवार को सभी एजेंसियों से कहा कि वे सितंबर में यहां होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए ‘पूरी सरकार’ के साथ काम करें। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता पर समन्वय समिति की छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यहां 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रशासनिक प्रबंधों की समीक्षा की।