Sports

Hockey:भारतीय महिला हॉकी टीम को चीन के खिलाफ मिली 2-3 से हार, जर्मनी दौरे पर है टीम इंडिया – Hockey: Indian Women’s Hockey Team Lost 2-3 Against China, Team India Is On Germany Tour

Hockey: Indian women's hockey team lost 2-3 against China, Team India is on Germany tour

भारत बनाम चीन
– फोटो : Hockey India

विस्तार


भारतीय महिला हॉकी टीम के जर्मनी दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही जब टीम को चीन के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए नवनीत कौर ने 24वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि चीन के लिए चेन जियाली (नौवें मिनट), झोंग जियाकी (45वें मिनट) और शू येनान (51वें मिनट) ने गोल किए।

दोनों टीम ने पहले क्वार्टर में सतर्क शुरुआत की। भारत को तीसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन चीन की रक्षा पंक्ति ने इसे नाकाम कर दिया। कुछ मिनट बाद भारत ने फाउल करके विरोधी टीम को पेनल्टी स्ट्रोक का मौका दिया।

चीन ने इसका फायदा उठाकर जियाली के गोल की बदौलत नौवें मिनट में बढ़त हासिल कर ली। अगले कुछ मिनट में दोनों टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इनका फायदा नहीं उठा सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button