Border Security:10000 करोड़ से ज्यादा कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा भारत, चीन-पाक सीमा पर रखेंगे नजर – India To Acquire 97 Made-in-india Drones For Over Rs 10000 Crore To Keep An Eye On China And Pak Borders
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI
विस्तार
चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमाओं पर नजर रखने के लिए भारत अपने निगरानी तंत्र को और मजबूत करने जा रहा है। भारतीय रक्षा बल चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर निगरानी के लिए 97 ‘मेड-इन-इंडिया’ ड्रोन हासिल करने के लिए तैयार है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले के बाद भारत अब ‘मेक-इन-इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत 97 बेहद सक्षम ड्रोन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि रक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से एक वैज्ञानिक अध्ययन किया गया था और यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय बलों को मध्यम ऊंचाई की लंबी सहनशक्ति आवश्यकताओं को पूरा करने और जमीन एवं समुद्र दोनों पर नजर रखने के लिए 97 ऐसे ड्रोन की आवश्यकता होगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इन ड्रोनों की खरीदारी करेगी, क्योंकि उन्हें सबसे अधिक संख्या में मानवरहित हवाई वाहन भी मिल रहे हैं जो लगातार 30 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम होंगे।