Top News

Old Pension:अगर Ias, Ips, Ifs ने की यह शर्त पूरी है तो समझो मिल गई ‘पुरानी पेंशन’, क्या दबाव में आ रही सरकार? – Government Has Also Given A ‘one Time’ Option To Ias, Ips, Ifs To Join Ops

government has also given a 'one time' option to IAS, IPS, IFS to join OPS

Old Pension
– फोटो : Amar Ujala/Rahul Bisht

विस्तार


केंद्र और राज्यों में ‘पुरानी पेंशन’ बहाली की मांग तेज होती जा रही है। इसके लिए दोहरा मोर्चा काम कर रहा है। एक मोर्चे पर केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी संगठन हैं, तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने सरकार पर दबाव बनाया हुआ है। इस मुद्दे पर सरकार ने वित्त मंत्रालय की एक कमेटी गठित की है। हालांकि इस कमेटी का जो कार्यक्षेत्र तय किया गया है, उसमें ‘ओपीएस’ का कहीं भी जिक्र नहीं है। उसमें केवल एनपीएस में सुधार की बात कही गई है। पिछले दिनों भी सरकार ने अपने उन कर्मियों को एनपीएस से हटाकर ओपीएस में शामिल होने का अवसर प्रदान किया था, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया 22 दिसंबर 2003 से पहले शुरू हुई थी, मगर उनकी ज्वाइनिंग एक जनवरी 2004 को या उसके बाद हुई है। अब इसी तर्ज पर अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी ‘वन टाइम’ विकल्प प्रदान किया गया है। अगर वे भी उक्त शर्त को पूरा करते हैं तो उन्हें ‘ओपीएस’ में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Old Pension Scheme: 10 अगस्त को ओपीएस पर दिखेगा ’10 करोड़’ का दम, एकजुट हुए केंद्र और राज्यों के संगठन

यह शर्त करनी होगी पूरी

अखिल भारतीय सेवाओं के ऐसे अधिकारी, जिनकी नियुक्ति किसी ऐसे पद या वैकेंसी के विरूद्ध हुई थी, जिनकी भर्ती की अधिसूचना/विज्ञापन 22 दिसंबर 2003 से पहले जारी हुआ था। किसी वजह से उनकी ज्वाइनिंग एक जनवरी 2004 को या उसके बाद हुई, तो वे ‘पुरानी पेंशन’ की बजाए ‘एनपीएस’ के दायरे में आ गए। ऐसे अधिकारियों को अब ‘ओपीएस’ में शामिल होने के लिए ‘वन टाइम’ छूट प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत वे अधिकारी आएंगे, जो सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2003 और सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2004 के जरिए सेवा में आए हैं। भारतीय वन सेवा, 2003 के अधिकारी भी ‘वन टाइम’ छूट के दायरे में शामिल हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button