Rohit Shetty:’सिंघम 3′ की स्क्रिप्ट हुई पूरी, जल्द शुरू होगा काम, फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया अपडेट – Rohit Shetty Is Excited On Reunion With Ajay Devgn For Singham 3 Film Is Expected To Go On Floors Soon
रोहित शेट्टी, अजय देवगन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रोहित शेट्टी अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इसे लेकर निर्देशक बेहद खुश हैं। कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि अगले दो-तीन महीने में ‘सिंघम अगेन’ पर काम शुरू हो जाएगा।
फिल्म शुरू होने में लगेगा वक्त?
बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा, ‘सिंघम अगेन को शुरू होने में अभी भी कुछ वक्त बाकी है। अभी हम ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ पर काम कर रहे हैं। जब वह पूरा हो जाएगा, तब हम सिंघम अगेन पर काम शुरू करेंगे। अभी इसे शुरू होने में दो-तीन महीने का वक्त है।’ बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन और विक्की कौशल भी गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।
स्क्रिप्ट का काम पूरा
रोहित शेट्टी से जब फिल्म को लेकर और डिटेल पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं और ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप लोग इस बार इस फिल्म में बिल्कुल अलग सिंघम देखोगे। स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है। यह बिल्कुल अलग है और मेरी नजर में सबसे प्यारा किरदार है। मैं इसलिए भी उत्साहित हूं क्योंकि मैं और अजय ‘सिंघम अगेन’ के जरिए फिर साथ काम कर रहे हैं’।
Gadar 2: ‘गदर’ की रिलीज के समय घबराए हुए थे सनी देओल, बोले- फिल्म के खिलाफ था बॉलीवुड लेकिन…
‘सूर्यवंशी’ से 10 गुना व्यापक होगी
आपको बता दें कि यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘सिंघम’ (2011) है, इसके बाद ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014) रिलीज हुई। वहीं ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ भी रोहित के कॉप यूनिवर्स की ही फिल्में हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा था, ‘सिंघम अगेन को लेकर उत्साहित हूं। हम इसे ‘सूर्यवंशी’ से भी अलग स्तर पर लेकर जाएंगे। यह ‘सूर्यवंशी’ के मुकाबले दस गुना व्यापक होगी।’