अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता सोमवार से बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय एकता बैठक में शामिल होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर माथापच्ची करेंगे। वहीं देश के अधिकतर पहाड़ी और मैदानी राज्यों में अगले चार दिन भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही बांग्लादेश में ढाका के पास बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक वॉटरबस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
भाजपा से मुकाबले को विपक्ष के 26 दल आज करेंगे मंथन
देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता सोमवार से बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय एकता बैठक में शामिल होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर माथापच्ची करेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर…
अगले चार दिन पहाड़-मैदान के लिए भारी
देश के अधिकतर पहाड़ी और मैदानी राज्यों में अगले चार दिन भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए यलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…