Entertainment

Merry Christmas:फैंस को इस बार अनोखे अंदाज में ‘मेरी क्रिसमस’ विश करेंगी कटरीना, जानें कब रिलीज होगी फिल्म – Katrina Kaif Vijay Sethupathi Starrer Merry Christmas Is All Set To Release On 15th December 2023 Know Update

Katrina Kaif Vijay Sethupathi starrer Merry Christmas is all set to release on 15th December 2023 know update

मेरी क्रिसमस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने जब से इस फिल्म की घोषणा की है, तब से इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। कटरीना लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। ऐसे में उनके फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आखिरकार फिल्म के निर्माताओं ने ‘मेरी क्रिसमस’ के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 

हिंदी के साथ तमिल भाषा में भी होगी रिलीज

टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा बनाई गई इस को फिल्म को हिंदी के साथ तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा है। मैरी क्रिसमस को अलग-अलग सहायक कलाकारों के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। गौरतलब है कि हिंदी भाषा में  संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स अहम भूमिकाओं में हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘मेरी क्रिसमस’

रमेश तौरानी और जया तौरानी की ‘मेरी क्रिसमस’ में संजय राउत्रे और केवल गर्ग का भी बड़ा सहयोग है। फिल्म दो प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस, टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स की दृष्टि और विशेषज्ञता को जोड़ती हुई नजर आ रही है। फिल्म 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

यह भी पढ़ें- Gadar 2: ‘गदर’ की रिलीज के समय घबराए हुए थे सनी देओल, बोले- फिल्म के खिलाफ था बॉलीवुड लेकिन…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button