Sports

Asian Games 2023:शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय फुटबॉल टीम एशियन गेम्स से फिर हो सकती है बाहर, जानें वजह – Indian Football Team Set To Miss Asian Games Again, Know The Reason Here; Asian Games 2023 Hangzhou

Indian Football Team Set To Miss Asian Games Again, Know the Reason here; Asian Games 2023 Hangzhou

भारतीय फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय फुटबॉल टीम के लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों से चूकने की संभावना है क्योंकि यह महाद्वीप में शीर्ष -8 टीमों में शामिल होने के खेल मंत्रालय के मानदंडों को पूरा नहीं करती है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पहले योजना बनाई थी कि राष्ट्रीय सीनियर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक थाईलैंड में किंग्स कप (7 से 10 सितंबर) के बाद चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में अंडर-23 टीम की देखरेख करेंगे। 2002 से लेकर अब तक एशियाई खेलों में फुटबॉल की अंडर-23 टीमें ही खेलती हैं और एक टीम में इससे ज्यादा उम्र के सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button