अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी। ‘बवाल’ इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। दोनों स्टार्स इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि ‘बवाल’ के लिए अनिल कपूर एक स्ट्रॉन्ग रेफ्रेंस पॉइंट थे।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने कहा, ‘शुरुआत में अज्जू के बारे में जानना कि वह कैसे बात करेगा, कैसे चलेगा और भी बहुत कुछ…। मैं यह बात पहले भी कह चुका हूं कि इस फिल्म में मेरा किरदार मेरी पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है, इसलिए मुझे लग रहा था कि मैं इस किरदार में खुद को फिट बिठा पाऊंगा या नहीं’।