Annamalai:’कांग्रेस फाइल’ के बाद ‘डीएमके फाइल’, तमिलनाडु में भाजपा ने खोला द्रमुक की अकूत संपत्ति का चिट्ठा – Tamilnadu Bjp Release Dmk File Accused Mk Stalin And Party Members Property Corruption Bjp President K Annamal
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई
– फोटो : ANI
विस्तार
तमिलनाडु में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी द्रमुक पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोला है। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शुक्रवार को ‘डीएमके फाइल’ नाम से कुछ जानकारियां साझा की, जिनमें डीएमके नेताओं, मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके परिजनों के पास अकूत अघोषित संपत्ति होने का आरोप लगाया। डीएमके फाइल में भाजपा ने कुछ ग्राफिक्स दिखाए, जिनमें डीएमके नेताओं और मुख्यमंत्री स्टालिन के परिजनों के पास अरबों रुपए की अघोषित संपत्ति होने का दावा किया।
अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि द्रमुक नेता और उनके परिजन करोड़ों रुपए की लग्जरी गाड़ियां, घड़ियां और अन्य सामान इस्तेमाल करते हैं। भाजपा ने एक तस्वीर साझा कि जिसमें मुख्यमंत्री स्टालिन एक घड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने ग्राफिक में बताया कि इस घड़ी की कीमत करोड़ों में है।
#WATCH | We have released DMK files part 1 today. It is going to be a series throughout the year. We have only disclosed the direct assets, their shareholdings in a company and the valuation of the properties they own. We haven’t gone beyond it. The most concerning question is,… pic.twitter.com/1fl4ccFmkc
— ANI (@ANI) April 14, 2023