Entertainment
Janhvi Kapoor:अब मसालेदार विषय वाली फिल्म की तलाश में हैं जान्हवी कपूर, करियर को देना चाहती हैं नई दिशा – Janhvi Kapoor Wants To Do A Quintessential Masala Film After Bawaal Actress Shares Future Plans About Career
जान्हवी कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, अभी वह वरुण धवन के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्हें बहुत सारी फिल्में करने का मन है। वहीं, इस कड़ी में अभिनेत्री ने बताया है कि और वह एक मसालेदार फिल्म की तलाश कर रही हैं।