West Bengal:तीन दिनों में दूसरी बार भी भांगर नहीं पहुंच सके नौशाद सिद्दीकी; Tmc सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप – Police Again Stop West Bengal Opposition Isf Mla Nawsad Siddique From Entering Constituency
कोलकाता पुलिस
विस्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को एक बार फिर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी को उनके निर्वाचन क्षेत्र में जाने से रोक दिया। बीते तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब सिद्दीकी को उनके निर्वाचन क्षेत्र भांगर में जानें से रोका गया है। पुलिस ने सिद्दीकी के रोके जाने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है। गौरतलब है कि भांगर, पंचायत चुनाव से पहले और बाद में हिंसा की वजह से काफी चर्चा में रहा है।
वहीं,आईएसएफ विधायक ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में जाने की अनुमति दी गई थी। जबकि उन्हें नहीं दी गई। सिद्दीकी ने कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे। इस दौरान उन्होंने राज्य की टीएमसी सरकार पर उनके आंदोलन को प्रतिबंधित करने का भी आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक, विधायक नौशाद सिद्दीकी की कार को बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय की पुलिस ने भांगर की सीमा के बाहर हातीशाला में रोक दिया। साथ ही उनसे भांगर इलाके का दौरा न करने की गुजारिश की। पुलिस ने उन्हें बताया कि हिंसा के बाद सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। ये तब हुआ जब वह दक्षिण 24 परगना के भांगर जा रहे थे।