Updates:नगालैंड में ट्रेन ने वाहन को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं; तमिलनाडु में कार ने तीन महिलाओं को कुचला – Passenger Train Hits Vehicle In Nagaland No Casualties Car Crushes Three Women In Tamil Nadu
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
नगालैंड के दीमापुर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पर यात्री ट्रेन एक वाहन से टकरा गई। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना रंगपहाड़ और दीमापुर रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह करीब 11 बजे की है, जब लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस इलाके से गुजर रही थी।
अधिकारी ने बताया कि ठहेक्हू गांव के समीप अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरी पर अचानक एक वाहन आ गया। वाहन का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस संबंध में स्थानीय आरपीएफ थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी ओर, तमिलनाडु के विल्लुप्पुरम में रविवार को एक कार ने एक चौराहे के पास भीड़ को कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।