अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपने अभिनय के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अपारशक्ति भी अपने भाई आयुष्मान खुराना की तरह ही फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। अपारशक्ति ने आज अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है। अब काफी दिनों के बाद अभिनेता ने पहली फिल्म ‘सात उचक्के’ की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही मनोज बाजपेयी की तारीफ भी की है।
‘सात उचक्के’ अपारशक्ति की पहली फिल्म थी, जिसका निर्देशन संजीव शर्मा ने किया था। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म में के के मेनन, अन्नू कपूर और विजय राज भी थे। अब अभिनेता ने खुलासा किया कि अपनी पहली फिल्म ‘सात उचक्के’ में मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन साझा करते समय उन्हें कैसा महसूस हुआ था। अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फिल्म की एक तस्वीर साझा की, जिसमें मनोज बाजपेयी भी नजर आ रहे हैं।
तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘हां, मुझे अपनी पहली ही फिल्म में सर मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन साझा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो अपनी सुखद यात्रा को देखता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे करियर की शुरुआत काफी समझदार लोगों के बीच हुई है।’
Mrunal Thakur: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मुरीद हुईं मृणाल ठाकुर, बोलीं- वहां हर किरदार को मिलती है अहमियत
अपारशक्ति की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘प्रतिभाशाली लोगों से भरी इस फिल्म ने सच में कमाल कर दिखाया था।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई मनोज सर की तो बात ही कुछ और है, जिस फिल्म में जाते हैं। एक समां बांध देते हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म काफी अच्छी थी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपारशक्ति ने अपनी स्पाई थ्रिलर और राजनीतिक पहलुओं पर आधारित फिल्म बर्लिन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग को दिल्ली आगरा भोपाल मुंबई जैसे महानगरों में शूट किया गया है।