Sports
Wimbledon:वोंड्रोसोवा नौ महीने पहले बनी मां, अब दिखाया दमखम, विंबलडन जीतने वालीं पहली गैरवरीय महिला खिलाड़ी – Marketa Vondrousova Became Mother Nine Months Ago, Now Became Wimbledon 2023 Champion, Writes History
मार्केटा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वालीं पेशेवर युगल में पहली गैर वरीय खिलाड़ी बन गई हैं। सेंटर कोर्ट की छत के नीचे खेले गए फाइनल में वोंड्रोसोवा ने उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया। जेब्यूर को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।