Assam:‘समुदायों के बीच खाई पैदा कर रही Bjp’, महंगी सब्जियों वाले सीएम सरमा के बयान पर बोले Aiudf विधायक – Aiudf Mla Aminul Islam Says It’s The Bjp’s Strategy To Divide The Communities
AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम सीएम सरमा पर हमला बोलते।
– फोटो : social media
विस्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सब्जी की कीमतों पर बढ़ोतरी को लेकर मिया समुदाय के मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने भाजपा पर समुदायों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया।
एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा लाभ पाने के लिए समुदायों को जातिपात और धर्म के नाम पर बांटने की रणनीति अपनाती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को दिख रहा है कि उत्तर-पूर्व उनके पक्ष में नहीं जा रहा है, इसलिए असम में समुदायों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी तभी मिया- मिया करके समुदायों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। वह एक प्रतिष्ठित पद पर हैं, ऐसे में इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है। अमीनुल इस्लाम ने सरमा के बयान की निंदा की। कहा कि अगर यह सब होने के बाद कोई घटना घटती है तो इसके लिए सरकार और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जिम्मेदार होंगे। उनके बयान से भाईचारे को नुकसान पहुंच सकता है।