Top News

Big News:इस महीने राजस्थान का दूसरी बार दौरा करेंगे पीएम मोदी, जाट बहुल नागौर में होगी जनसभा – Pm Modi To Visit Rajasthan On July 28 To Hold Public Meeting In Nagaur Big News In Hindi

pm modi to visit rajasthan on july 28 to hold public meeting in Nagaur big news in hindi

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम जाट बहुल नागौर के खरनाल में कई कार्यक्रमों में शिकरत करने के अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। खासतौर से कृषि कानूनों के कारण  भाजपा की सहयोगी रही आरएलएसपी से बनी दूरी के बाद इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले पीएम इसी महीने बीकानेर का दौरा कर चुके हैं।

पीएम नागौर के दौरे में जाट समाज के लोक देवता वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा यहां किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये स्थानांतरित करेंगे। पीएम इसी दिन जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आठ साल से नहीं हुई दिल्ली के नालों की सफाई : भाटिया

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में जिस तरीके से सेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है, वह काम एक निठल्ले, भ्रष्टाचारी, धोखेबाज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करना था। भाटिया ने कहा कि 13 जुलाई को जब दिल्ली में बाढ़ का संकट आया, तब पहली बार अरविंद केजरीवाल अपने शीश महल से बाहर निकले। दिल्ली में जो सीवर लाइंस उनकी सफाई पिछले 8 साल से नहीं हुई है। गौरव भाटिया और सांसद साहिब सिंह वर्मा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान भाटिया ने पिछले 9 साल में यमुना को साफ करने, ड्रेनेज प्लानिंग व यमुना में ज्यादा पानी छोड़ने पर पहले से कोई तैयारी न होने को लेकर सवाल किए। भाटिया ने कहा कि 2013 और 2019 में लगभग आठ लाख क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया था, तब तो दिल्ली में बाढ़ नहीं आई? दिल्ली में बाढ़ इसलिए आई है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता दिल्ली के लिए काम करना है ही नहीं, उन्हें तो केवल बहानेबाजी करनी है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button