Assam:’पूर्वोत्तर में बड़े आयोजनों का होना सुरक्षा में सुधार का संकेत’, पूर्वी सेना कमांडर ने कही यह बात – Improvement In Security Situation In Northeast Assam Attracting Major Events To Region Army Commander
Eastern Army Commander Lt Gen R P Kalita
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर, विशेष रूप से असम में सुरक्षा व्यवस्था में हुए सुधारों के कारण पूर्वोत्तर में बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। युवाओं में एक खास तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह एक बेहतर संकेत है। पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष डूरंड कप टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय सुरक्षा परिदृश्य के स्थिर होने का संकेत है।
शनिवार को गुवाहाटी में एक भव्य समारोह में डुरंड कप की तीन ट्रॉफियों का अनावरण किया गया। अनावरण के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर के प्रमुख हिस्सों, विशेषकर असम में सुरक्षा स्थिति स्थिर होने के कारण निश्चित रूप से आयोजकों को यहां ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। डूरंड कप का आयोजन होना, यह क्षेत्र के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।
सेना द्वारा आयोजित तीसरे सबसे पुराने टूर्नामेंट के 132वें संस्करण का पहला मैच चार अगस्त को गुवाहाटी में होगा। इसके अलावा कुछ मैच कोकराझार (असम), शिलांग और कोलकाता में भी आयोजित होंगे। जानकारी के मुताबिक, राज्य की मौजूदा स्थिति के कारण मणिपुर में इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, मणिपुर ने पिछले साल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया था, लेकिन वर्तमान परिदृश्य के कारण इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां फिर से (मैच) आयोजित करने में सक्षम होंगे।