Top News

Pakistani Seema Haider | सीमा हैदर का आगे क्या होगा? मिलेगी भारत की नागरिकता! – Pakistani Seema Haider | What Will Happen Next For Seema Haider? Will Get Citizenship Of India!

इन दिनों पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। दोनों के बीच PUBG खेलते वक्त इश्क हुआ। ये इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि सीमा हैदर पहले दुबई फिर नेपाल होते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंच गईं। इसी महीने की चार तारीख को सचिन और उनके पिता के साथ सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल सीमा अपने प्रेमी के साथ ही रह रही हैं और दावा करती है कि वह अब वापस पाकिस्तान नहीं जानना चाहती। हालांकि, सीमा के खिलाफ कानूनी अड़चनें उनके एक कठिन भविष्य की ओर इशारा करती है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं सीमा हैदर? पुलिस ने उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button