Entertainment

Naagin 7:’नागिन 7′ से कटा प्रियंका चाहर-सुंबुल तौकीर का पत्ता, लीड रोल के लिए फाइनल हुई ये हसीना? – Naagin 7 Not Priyanka Chahar Choudhary Or Sumbul Touqueer Daisy Shah Will Be Seen In The Lead Role


टेलीविजन की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर जल्द ही नागिन फ्रेंचाइजी की अगली किस्त ‘नागिन 7’ लेकर आ रही हैं। बीते दिन इसका एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें शेषनागिन की एक झलक देखने को मिली। हालांकि, इसमें एक्ट्रेस के चेहरे को रिवील नहीं किया गया। वहीं, इस प्रोमो के सामने आने के बाद से ही फैंस नई नागिन को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इसके लिए अब तक प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर आहलूवालिया का नाम सामने आ चुका है। हालांकि, अब इन तीनों ही हसीनाओं को पछाड़ इस बॉलीवुड हसीना के नागिन बनने की खबरें हैं।



रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन 7’ में लीड रोल में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड हसीना डेजी शाह नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार, डेजी ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग पूरी की है, और रियलिटी शो के साथ टीवी नॉन-फिक्शन स्पेस में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबरें हैं कि डेजी शाह टीवी फिक्शन की शुरुआत करने के लिए ‘नागिन 7’ के मेकर्स से बात कर रही हैं।


‘नागिन 7’ से जुड़े एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता डेजी के साथ चर्चा कर रहे हैं, और डील जल्द ही तय होने की उम्मीद है। एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों ही इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने के इच्छुक हैं। शो को लेकर बाकी कास्टिंग पर भी चर्चा जारी है। हालांकि, ‘जय हो’ एक्ट्रेस ने अब तक इन खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, डेजी ने अपने हालिया इंटरव्यू में रियलिटी शो करने और फिल्मों से टीवी में कदम रखने के बारे में बात की थी। 

Salar Ott Rights: इतने करोड़ में बिके प्रभास की ‘सालार’ के ओटीटी राइट्स, रिलीज से पहले ही भरी मेकर्स की झोली



‘नागिन 7’ के हालिया रिलीज हुए प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती नजर आईं। एक्ट्रेस को कहते सुना गया कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नई शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन। वहीं, प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आई, लेकिन उसके चेहरे को रिवील नहीं किया गया। प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस नई नागिन का नाम जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button