Entertainment
Ek Mahanayak Dr Br Ambedkar:एक महानायक डॉ. बीआर अंबेडकर के सेट पर दो घोड़े घायल, पेटा ने दर्ज कराई शिकायत – Ek Mahanayak Dr Br Ambedkar Two Horses Injured On The Set Peta Lodges Police Complaint Against Makers
‘एक महानायक: डॉ. बीआर अंबेडकर’
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो ‘एक महानायक: डॉ. बीआर अंबेडकर’ के मेकर्स बड़े कानूनी झमेले में फंस गए हैं। अपने सीरियल से लोगों का मनोरंजन करने वाले मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। इस आगामी शो के सेट से पर दो घोड़ों के घायल होने की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने सोबो फिल्म्स के खिलाफ आरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।