बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा शाह अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। इस समय अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया है, लेकिन अभी भी फैंस के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता बटोरती हैं। अब हाल में, कश्मीरा ने अपनी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ की शूटिंग के अनुभव को याद कर फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को साझा किया।
निर्देशक अनीज बज्मी की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में अभिनेत्री काजोल और अजय की जबर्दस्त ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब कश्मीरा ने सेट से कुछ किस्सों को साझा किया और बताया कि फिल्म में एक किसिंग सीन के दौरान वह बहुत असहज हो गई थीं और उस समय अजय देवगन ने उनका साथ दिया था।
Ali Abbas Zafar Interview: हिंदुस्तान की मिट्टी ही मेरे सिनेमा की खाद, बचपन में दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती
हाल ही में, एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा, ‘उस समय मेरा सीन शूट होना था और वह एक किसिंग सीन था। इस सीन के लिए कई रिटेक भी लेने पड़े थे क्योंकि इस सीन में मुझे बिजय को किस करना था। बिजय के साथ समस्या यह थी कि वह अपने अपने लक्ष्य पर कायम नहीं थे, जिसके कारण उन्हें बार-बार शूटिंग करनी पड़ी थी।’
Project K: इस दिन रिलीज होगा प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ का टीजर और टाइटल, पोस्टर देख क्रेजी हुए फैंस
कश्मीरा ने आगे बताया कि अजय ने देखा कि मैं इस सीन को करने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं तो वह आगे आए और बिजय से कहा, ‘मैं इस लड़की से यह सीन बार-बार नहीं करवा सकता। आप अपने लक्ष्य पर कायम क्यों नहीं रहते?’ मुझसे कई बार ऐसा कराना उनके लिए असहज था और इसलिए उन्होंने मेरे लिए स्टैंड लिया। यह उनकी तरफ से बहुत अच्छा इशारा था।
Kajol: शाहरुख के साथ दोबारा काम करने के सपने देख रहीं काजोल, बोलीं- कोई रोमांटिक गाना करना चाहूंगी
आपको बता दें कि कश्मीरा ने जिस सीन के बारे में बताया है उस सीन को लिफ्ट में करना था और आनंद इसे ठीक से नहीं कर रहे थे। शॉट ऐसा होना था कि आनंद का एंगल और मूवमेंट बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन वह गलत करते रहे। 25 साल पहले इस सीन को करना बहुत बड़ी बात थी और ठीक से सीन न लेने की वजह से इसे बार-बार शूट करना पड़ रहा था, जिससे अभिनेत्री काफी असहज हो गई थीं।