Sc:सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी को दिलाई शपथ – Supreme Court Gets To New Judges As Number Of Justices Rise To 32 In Top Court News And Updates
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी को दिलाई गई शपथ।
– फोटो : PTI
विस्तार
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के जजों के तौर पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस समेत कुल जजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जो कि सुप्रीम कोर्ट कुल 34 जजों की क्षमता से फिलहाल दो कम है।
सुप्रीम कोर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित शपथग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस ने दोनों जजों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 12 जुलाई को जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। जस्टिस भुइयां इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट और जस्टिस भट्टी केरल उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस थे।
प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उन्हें शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश पांच जुलाई को की थी। इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को ही दोनों जजों की नियुक्तियों की घोषणा की।