मनोरंजन की दुनिया से हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रोजाना किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर, तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
हिंदी सिनेमा में ये आम बात है कि जब भी किसी सितारे की कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो उसके आगे पीछे उसकी नई फिल्मों के एलान की भी लाइन बनने लगती है। आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने को है और उनके नितेश तिवारी की रामायण पर बन रही फिल्म में सीता का रोल करने और न करने के तुक्कों के बीच पक्की खबर ये है कि आलिया अब यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पहले से महिला जासूस के किरदार निभा रही हैं, लेकिन आलिया को इन दोनों से बड़ा मौका मिलने जा रहा है।
YRF Spy Universe: अयान के बाद अब आलिया की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री, शाहरुख और सलमान से होगी सीधी टक्कर
‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘पानीपत’, ‘स्वदेश’ जैसी फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर एक शानदार एक्टर और राइटर भी हैं। ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए मशहूर आशुतोष ने कई फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड भी जीते हैं। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि आशुतोष एक बेहतरीन फिल्ममेकर के साथ-साथ शानदार एक्टर भी हैं। इन दिनों वह अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आशुतोष बहुत जल्द वेब सीरीज काला पानी में नजर आने वाले हैं।
Ashutosh Gowariker: ओटीटी पर अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे आशुतोष गोवारिकर, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर
अनिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो कि फैंस को खूब पसंद आया था। इसके बाद इस फिल्म का मशहूर गाना उड़ जा काले कावां रिलीज किया गया। अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में अनिल शर्मा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे पाकिस्तान से भारत के नोएडा आई सीमा हैदर के बारे में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जवाब दिया।
Anil Sharma: ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने सीमा हैदर को बताया बहादुर, कहा- वह फीमेल तारा सिंह हैं…