Entertainment
Neena Gupta:सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुईं नीना गुप्ता, कहा- साथ डिनर नहीं करने का रहेगा पछतावा – Neena Gupta Remembers Satish Kaushik On His Birth Anniversary Said She Regrets Not Going To Dinner With Him
नीना गुप्ता और सतीश कौशिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का आज जन्म दिवस है। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। अभिनेता के खास दोस्त अनुपम खेर ने उन्हें याद करते हुए एक संगीतमय शाम का आयोजन किया था, जिसमें नीना गुप्ता भी पहुंचीं और इस मौके पर उन्होंने सतीश को याद किया।