Top News

Assam:प्रधामनमंत्री मोदी का असम दौरा आज, एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण समेत 14300 करोड़ की देंगे सौगात – Pm Modi Assam Visit Inaugurate Aiims And Three Other Medical Colleges Gift Of Rs 14300 Crores

PM Modi Assam visit inaugurate AIIMS and three other medical colleges gift of rs 14300 crores

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को एक दिवसीय असम के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे असम को करीब लगभग 14,300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य के विश्व रिकॉर्ड के भी साक्षी बनेंगे जहां, एक साथ 11 हजार से अधिक कलाकार एक साथ बिहू नृत्य करेंगे।

 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के मुताबिक प्रधानमंत्री ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के ‘रंग घर’ के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर असम को पहला एम्स देंगे। एम्स, गुवाहाटी पहुंचेंगे और परिसर का निरीक्षण करने के बाद एक सार्वजनिक समारोह में, वह एम्स, गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एम्स का निर्माण केंद्र द्वारा 1,123 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसमें 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button