Bb Ott2:सलमान खान के शो में इस यूट्यूबर की होगी ग्रैंड एंट्री, दी सिस्टम हैंग करने की चेतावनी – Elvish Yadav Confirms His Wild Card Entry In Salman Khan Show Bigg Boss Ott 2 Details Inside
बिग बॉस ओटीटी 2-एल्विश यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि इसे दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। वहीं, एक्सटेंशन के बाद से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें तूल पर हैं। इसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। वहीं, हम आपको इन नामों में से एक कन्फर्म कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने शो में एंट्री लेने का एलान कर फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है।
एल्विश यादव लेंगे एंट्री
लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में अपनी एंट्री की पुष्टि की है। उनके शो में प्रवेश करने की खबरें काफी समय से चल रही थीं, लेकिन अब वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है। वीडियो में एल्विश यादव कह रहे हैं कि वह जल्द ही वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में प्रवेश करने वाले हैं।
Elvish Yadav just confirmed his Bigg Boss Entry 😳‼️
Thoughts?#BiggBossOTT2 pic.twitter.com/1mTsGkOkMw
— Neon Man (@NeonMan_01) July 12, 2023
वीडियो से किया एलान
एल्विश यादव अपने वीडियो में अपनी प्रसिद्ध टैगलाइन ‘सिस्टम’ का उपयोग करते हैं, और कहते हैं, ‘आ रहा हूं घर का सिस्टम हैंग करने।’ इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी एंट्री शो में बेहद तूफानी होने वाली है। इससे पहले, यादव ने एक व्लॉग भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए जाने से पहले उन्होंने एक पार्टी रखी थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह उक्त प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है।
आशिका भाटिया भी होंगी हिस्सा!
एल्विश यादव की बात करें तो वह यूट्यूब कम्युनिटी में एक बड़ा नाम हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके पास एक और पेज भी है, जो पूरी तरह से उनके व्लॉग्स को समर्पित है, जिसमें वह फैंस के साथ अपने जीवन के अपडेट साझा करते हैं। व्लॉग पेज की फैन फॉलोइंग 4.7 मिलियन है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैंस एल्विश के हरियाणवी लहजे और प्रखर रवैये से उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं। वहीं, रिपोर्ट तो यह भी है कि आशिका भाटिया भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एंट्री लेने जा रही हैं।