Video:एशियन गेम्स से पहले मां के साथ अमरनाथ पहुंचीं साइना नेहवाल, बाबा भोलेनाथ के किए दर्शन, कही यह बात – Asian Games 2023: Saina Nehwal Reached Amarnath Before Asian Games, Visited Baba Bholenath, Said This; Video
साइना नेहवाल और उनकी मां
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है। भारतीय एथलीट्स इसकी तैयारी में जुट गए हैं। हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स से इस बार भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। 2018 में जकार्ता और पालेमबैंग में हुए पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य समेत कुल 70 पदक जीते थे। भारत तब पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा था। ऐसे में फैंस इस बार भारतीय एथलीट्स से और बेहतर करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इन खेलों से पहले भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल अमरनाथ की यात्रा पर गईं। वहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।