मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को लेकर हर कोई बेताब है … तो इंतजार की घड़ियां हुई खत्म… फाइनली 75 वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। एमी अवॉर्ड्स के मुख्य नॉमिनेशन कैटेगरी की पूरी लिस्ट की घोषणा 12 जुलाई को कर दी गई।
बीते दिनों पहले 75वें एमी अवॉर्ड्स के प्रसारण को लेकर खबरें सामने आईं थी जिसमें हमने आपको यह बताया था की यह भारत में कब और कहा प्रसारित होगा। इस लोकप्रिय अवॉर्ड की लोकप्रियता जितनी विदेश में देखने को मिलती है, ठीक उतना ही क्रेज भारत में देखा जाता है।
यह 18 सितंबर को शुरू होनेवाला है। इस बार का अवार्ड्स काफी खास भी है। इसके पीछे कारण यह है कि यह अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसके लिए खास तैयारियां की गई है। पूरे विश्व के फैंस अपने पसंदीदा शो को मंच दिलाने के लिए उत्साहित हैं। लायंस गेट इस शो का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा। एमी अवार्ड्स एलए के पीकॉक थिएटर से सोमवार 18 सितंबर से शुरू होगा। जबकि भारत में इसे 19 सितंबर सुबह 5:30 बजे से देखा जा सकेगा। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि एमी अवॉर्ड्स 2023 के नॉमिनेशन लिस्ट के बारे में पढ़िए…
यहां पढ़ें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट:
इस प्रकार सभी नॉमिनेटेड कलाकार व शो से जुड़े लोग काफी खुश है। उन्हें अपेक्षा है कि वे इस बार अवार्ड जरुर जीतेंगे। वहीं, कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर नॉमिनेशन मिलने की खुशी भी जताई है।