Top News

Us:बाइडन और उनके बेटे को कोकीन देते हैं ‘अज्ञात लोग’, व्हाइट हाउस में नशीला पदार्थ मिलने पर बोले ट्रंप – Joe Biden’s Speeches Show ‘they Pump Him Up’ With Cocaine: Donald Trump’s Bizarre Claim

Joe Biden's speeches show 'they pump him up' with cocaine: Donald Trump's bizarre claim

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन
– फोटो : ANI

विस्तार


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हाल ही में मिले कोकिन को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि कुछ अज्ञात लोग वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को कोकिन दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि ये कोकिन या तो जो बाइडन के लिए थी या उनके बेटे हंटर के लिए, जो ड्रग्स का आदी है।  

यह है मामला

गौरतलब है, सफेद पदार्थ वेस्ट विंग के भूतल प्रवेश द्वार के पास मिला था। कोकीन वेस्ट विंग के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पाया गया था। यह वही स्थान है, जहां व्हाइट हाउस आने वाले मेहमानों को अपना मोबाइल जमा करना पड़ता है। सफेद पदार्थ एक छोटे, जिप वाले बैग में मिला था। 

भाषणों में दिखता है असर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में पाया गया कोकीन मात्र छोटा सा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के भाषणों से संकेत मिलता है कि वह नशीले पदार्थ के प्रभाव में थे। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि भाषण की शुरुआत में जो बाइडन थोड़े सही होते हैं। हालांकि ज्यादा नहीं, लेकिन फिर भी उनको सुना जा सकता है। जबकि भाषण के अंत तक वह एक दम बेकार हो जाते हैं। वह मंच से उतरने का रास्ता भी नहीं ढूंढ पाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में कुछ तो चल रहा है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button