जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म के सितारों ने राजस्थान में शूटिंग शुरू की। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-ड्रामा मूवी है। वहीं, अब इस फिल्म से हसीना तमन्ना भाटिया का भी नाम जुड़ गया है। तमन्ना का निखिल आडवाणी की फिल्म में कैसा किरदार होने वाला है। आइए जान लेते हैं-
खबरों की मानें तो, इसे वर्ष 2024 में नाटकीय खिड़की पर नजर रखते हुए गढ़ा जा रहा है। फिल्म में आडवाणी की विशिष्ट कहानी कहने की कला में पहले कभी नहीं देखे गए दृश्यों को दिखाया जाएगा। वहीं, इस मूवी से अब तमन्ना भाटिया भी जुड़ गई हैं। फिल्म में तमन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। आडवाणी की ‘वेदा’ में तमन्ना का एक महत्वपूर्ण किरदार है, जो फिल्म के एक महत्वपूर्ण पहलू को रेखांकित करता है।
फिल्म ‘वेदा’ की बात करें तो, इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी कर रहे हैं। वहीं, इसकी स्क्रिप्ट असीम अरोड़ा ने लिखी है। ‘वेदा’ का निर्माण जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट के जरिए किया जा रहा है।