Sports

Wimbledon:अल्कारेज और मेदवेदेव पहली बार सेमीफाइनल में, बोपन्ना ने तीसरी बार विंबलडन के अंतिम-4 में बनाई जगह – Wimbledon 2023 Carlos Alcaraz Daniil Medvedev And Rohan Bopanna In Semifinals

Wimbledon 2023 Carlos Alcaraz Daniil Medvedev and rohan Bopanna in semifinals

कार्लोस अल्कारेज और रोहन बोपन्ना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शीर्ष वरीय स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने डेनमार्क के होल्गर रूने को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन के पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रूने उनके बचपन के दोस्त हैं। दोनों साथ में युगल भी खेले हैं। वहीं, तीसरी वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव ने भी विंबलडन के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई। उन्होंने पहली बार खेल रहे अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स को पांच सेटों के संघर्ष में 6-4, 1-6, 4-6, 7-6, (4) 6-1 से हराया।

43 वर्ष के रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यु एबडन के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के टैलन ग्रीक्सपूर और बार्ट स्टीवेंस को 6-7 (3), 7-5, 6-2 से हराया। बोपन्ना पुरुष युगल में 2013, 15 के बाद तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उनकी सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इंग्लैंड के निक स्कूप्स्की और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहाफ से भिड़ंत होगी। दोनों ने उरुग्वे के एरियल बेहर और चेक रिपब्लिक के एडम पावलासेक को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया।

शीर्ष वरीय स्कूप्स्की-कूलहाफ की जोड़ी अंतिम-4 में

इंग्लैंड के निक स्कूप्स्की और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहाफ की शीर्ष वरीय जोड़ी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों ने उरुग्वे के एरियल बेहर और चेक रिपब्लिक के एडम पावलासेक को 4-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। वहीं महिला युगल के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स और बेल्जियम एलिस मर्टेंस की तीसरी वरीय जोड़ी ने इंग्लैंड की नेकिता बेंस और माया लुम्सडेन को 6-2, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button