Top News

Video:कोलकाता की लोकल ट्रेन में महिलाओं ने की हदें पार, एक दूसरे को मारे थप्पड़-घूंसे; खींचे बाल – Video: Women Slap, Punch And Pull Each Other’s Hair In Ugly Kolkata Train Brawl

Video: Women slap, punch and pull each other's hair in ugly Kolkata train brawl

कोलकाता ट्रेन में हाथापाई हुई।
– फोटो : social media

विस्तार


आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन लड़ाई-झगड़े का वीडियो सामने आता रहता है। जहां कुछ दिन पहले तक हवाई जहाज में लड़ने का ट्रेंड जैसा बन गया था, तो वहीं अब ट्रेन में हुई हाथापाई की घटना सामने आई है। कोलकाता में एक लोकल ट्रेन में महिलाओं को आपस में एक दूसरे को थप्पड़ मारते व बाल खींचते हुए देखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता की एक लोकल ट्रेन में महिला कोच में महिलाएं एक दूसरे पर चिल्ला रहीं। इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब इनके बीच की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। एक दूसरे को चप्पलों से मारना और बाल खींचना शुरू कर दिया।  

ट्रेन में मौजूद लोगों ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे लड़ते रहे। फिलहाल, लड़ाई के पीछे का असली कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो के अंत में महिला को एक लड़के को मारते हुए देखा जा सकता है।  






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button