Entertainment
Saira Banu:सायरा बानो ने फिर यादों का पिटारा खोल साझा की तस्वीर, बताया- साधारण लड़की से कैसी बनीं ग्लैमर गर्ल – Saira Banu Shares Pic From Koi Jeeta Koi Haara Recalls How She Turned Glamorous Credits Her Mother Naseem Banu
सायरा बानो
विस्तार
अभिनेत्री सायरा बानो ने सात जुलाई को दिलीप कुमार की पुण्यतिथि के मौके पर इंस्टाग्राम डेब्यू किया था, तब से वह फैंस के साथ अपने करियर से जुड़ी पुरानी बातें साझा कर रही हैं। अब एक बार फिर सायरा ने अपने यादों का पिटारा खोला है और अपनी फिल्म ‘कोई जीता कोई हारा’ से एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है। इस नोट में उन्होंने साधारण गली में खेलने वाली लड़की से ग्लैमर गर्ल बनने की अपनी कहानी साझा की है।