Delhi:अजित पवार-प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से की मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर बोले- एक-दो दिन में हो जाएगा साफ – Maha Deputy Cm Ajit Pawar Praful Patel Meets Amit Shah In Delhi Over Cabinet Expansion Devendra Fadnavis
अजित पवार
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे। इसके बाद दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया गया है कि दोनों नेताओं ने शाह के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की। वहीं, मीडिया से बात करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम शिष्टाचार भेंट के लिए यहां आए थे।
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर पटेल ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हमारी मुलाकात हुई थी। अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है। इसलिए कैबिनेट विस्तार को लेकर काम चल रहा है। इसमें बहुत बड़ी परेशानी नहीं है। एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।