Entertainment
Tiger 3:सलमान-शाहरुख के लिए इस बार बेहद खास होगी दिवाली, जानें पठान-टाइगर के जश्न की कैसी चल रहीं तैयारियां – Shah Rukh Khan And Salman Khan To Take Part In Mega Diwali Celebration With Pathaan And Tiger 3
शाहरुख खान, सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों का क्रेज इन दिनों दर्शकों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां, शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ ने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा किया है, वहीं दूसरी ओर सलमान की आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ का क्रेज भी अभी से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में फैंस के लिए यह एक ट्रीट से कम नहीं होता, जब उन्हें दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिल जाता है। ‘पठान’ में दोनों साथ नजर आए थे। वहीं, अब लगता है कि दोनों एक बार फिर फैंस के बीच साथ में धमाल मचाने को तैयार हैं।