Entertainment

Shah Rukh Khan:शाहरुख खान ने विग्नेश शिवन को दी पत्नी नयनतारा से सावधान रहने की चेतावनी, वजह का किया खुलासा – Shah Rukh Khan Says Vignesh Shivan To Beware Of Wife Nayanthara As She Learnt Major Kicks Punches At Jawan Set


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘जवान’ का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। हाल ही में ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो सामने आया, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। साथ ही ट्रेलर में दिखी शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को भी काफी पसंद कर रहे हैं। एक तरफ फैंस दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शाहरुख ने नयनतारा के पति विग्नेश शिवन को अपनी पत्नी से सावधान रहने की चेतावनी दे डाली है।



दरअसल, ‘जवान’ का प्रीव्यू आने के बाद तमाम सितारे शाहरुख खान और फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन ने एक पोस्ट साझा करते हुए पत्नी नयनतारा और शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए शुभकामनाएं दी थीं। विग्नेश ने लिखा था, ‘एटली पर कोई कैसे गर्व महसूस नहीं कर सकता है, जब वह अपने बॉलीवुड डेब्यु में इतना शानदार काम कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय लग रहे हैं। बहुत सारे प्रयास, धैर्य और कड़ी मेहनत। किंग शाहरुख खान के साथ अपना ड्रीम डेब्यू करने के लिए नयनतारा को बधाई। मेरे किंग अनिरुद्ध ने कमाल कर दिया। विजय सेतुपति सर वाह।’

Suniel Shetty: ‘आजकल मैं कम खाता हूं’, टमाटर की बढ़ती कीमत से सुनील शेट्टी भी हुए परेशान

 



दरअसल, ‘जवान’ में दर्शकों को शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा का भी एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। नयनतारा दमदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने ‘जवान’ के सेट पर अच्छी खासी ट्रेनिंग भी ली है, इसलिए शाहरुख ने अभिनेत्री के पति विग्नेश को यह चेतावनी दी कि वह उनसे सावधान रहें। अब वह ज्यादा अच्छे से लात और घूंसे चलाना सीख गई हैं। शाहरुख के इस ट्वीट पर फैंस मजेदार कमेंट करते हुए हंसने वाले इमोजी बना रहे हैं।

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, तत्काल सुनवाई से अदालत ने किया इनकार

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button