बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का नाम आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। जहां एक तरफ अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह बी-टाउन सेलेब्स पर तंज कसने से भी परहेज नहीं करती हैं। अब हाल ही में, कंगना ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का एक क्लिप शेयर किया है। साथ ही सोनम कपूर पर भी निशाना साधा है। आइए जानते है पूरा माजरा क्या है…
कंगना ने इंस्टाग्राम पर करण जौहर और सोनम कपूर के इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इतने सालों तक मूवी माफिया से लड़ाई करके मैंने बस यही तो कमाया है कि अब किसी भी आउटसाइडर को, उसकी इंग्लिश को लेकर मजाक नहीं उड़ाया जाएगा। वैसे ये शो ऑफिशियली हमेशा के लिए बंद हो चुका है।’ कंगना ने आगे लिखा, ‘सिर्फ 24 साल की उम्र में इतना बुली किए जाने के बाद आखिरी में मेरा कमबैक मिस मत करिएगा।’
इस वीडियो में करण जौहर पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर उन्हें किसी को फर्राटेदार इंग्लिश बोलने की पावर दी जाए तो वो किसे देंगी? इसका जवाब देने में सोनम पहले तो थोड़ा हिचकिचाती हैं, लेकिन बाद में कंगना के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्हें उन्हें जरूरत है।
कंगना रणौत ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए आगे कहा, “प्लीज अंत में मेरा कम बैक मिस मत करिएगा। 24 साल की उम्र में खुले तौर पर बुली किए जाने, अपमानित होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद भी मैंने अनुशासित रवैया और विनम्रता दिखाई जो अंग्रेजी बोलने वाली अच्छी परवरिश में पली- बढ़ी गॉसिप करने वाली आंटियां कभी नहीं दिखा सकतीं…।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को ‘इमरजेंसी’ में देखा जाएगा। इसके अलावा वो ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी, जो 20 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं, करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है।