Sports
Asian Championships:तूर की मदद से एशियाई चैंपियनशिप में मंगलमय प्रदर्शन की आस, याराजी दिला सकती हैं स्वर्ण – Asian Championships 2023 Preview; 54 Members Indian Team; Tejinder Pal Singh, Jyothi Yarraji Can Win Medals
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार गोलाफेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर और लंबी कूद के एथलीट मुरलीश्रीशंकर पर होगा। पांच दिवसीय प्रतियोगिता बुधवार से बैंकॉक में शुरू हो रही है। मेजबान थाईलैंड के अलावा भारत, हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, फिलिपीन और सिंगापुर के एथलीट भाग लेंगे।