Iskcon:अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी, इस्कॉन ने लगाया प्रतिबंध – Iskcon Bans Monk For “derogatory” Comments On Swami Vivekananda, Ramakrishna
अमोघ लीला दास
– फोटो : social media
विस्तार
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने मंगलवार को इस्कॉन के पुजारी अमोघ लीला दास पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस्कॉन ने कहा कि उसने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में की गईं टिप्पणी जो विवाद पैदा हुआ, उसके बाद लीला दास पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
गौरतलब है कि अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद की मछली सेवन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि एक सदाचारी व्यक्ति कभी भी किसी प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने रामकृष्ण की शिक्षा “जतो मत ततो पथ” (जितनी राय, उतने रास्ते) पर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक नहीं जाता।
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि अमोग लीला दास की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम इस्कॉन का सम्मान करते हैं, लेकिन उसे अब दास को रोकना चाहिए। रामकृष्ण और विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साधु के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।