Entertainment

Thalapathy Vijay:राजनीति में प्रवेश की खबरों के बीच दलपति विजय से हुई बड़ी चूक, अब भरना होगा जुर्माना – Thalapathy Vijay Leo Actor Soon Join Politics After A Meeting He Violated Traffic Rules And Fined Rs 500

Thalapathy Vijay Leo Actor Soon Join Politics after a meeting He violated traffic rules and fined Rs 500

दलपति विजय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


साउथ सुपरस्टार दलपति विजय 11 जुलाई को खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि, उनके लाइमलाइट में रहने का कारण उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयास रहे। दरअसल, दलपति विजय बीते दिन अपने बड़े राजनीतिक प्रवेश की खबरों के बीच विजय मक्कल अयक्कम (वीएमआई) के सदस्यों से मिले। पनाईयुर में वीएमआई के सदस्यों से मुलाकात के बाद विजय कार्यक्रम स्थल से चले गए। हालांकि, इस दौरान एक्टर से एक चूक हो गई, जिसकी वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। 

दलपति विजय बनाएंगे खुद की राजनीतिक पार्टी

कार्यक्रम स्थल से घर लौटते वक्त दलपति विजय ने दो से ज्यादा जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, और सिग्नल का पालन नहीं किया। लिहाजा अब उन पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विजय के फैंस पनाईयुर से लेकर उनके नीलांगराय स्थित आवास तक उनका पीछा कर रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो, मीटिंग में विजय ने अपने राजनीतिक प्रवेश और अपकमिंग 2026 चुनावों पर चर्चा की। विजय 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे और 2026 में चुनाव लड़ेंगे।

Shiv Tandav Controversy: ‘भारतीयंस’ के निर्माता का कंगना पर सीधा निशाना, बोले, उनकी फिल्म से तो शिव तांडव…

 

एक्टर ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन 

विजय मक्कल अयक्कम (वीएमआई) के सदस्यों से उनके पनाईयुर गेस्ट हाउस में मिलने के बाद, ‘लियो’ एक्टर अपनी लग्जरी कार में घर चले गए। हालांकि, उनके प्रशंसक पनाईयुर से नीलांगराय स्थित उनके घर तक उनका पीछा करते रहे। उनसे बचने के लिए विजय और उनके ड्राइवर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, और दो से ज्यादा जगहों पर रेड सिग्नल की परवाह नहीं की।

Jawan: ‘जवान’ के निर्देशन के लिए शाहरुख ने एटली के प्रति जताया आभार, को-स्टार विजय सेतुपति को भी कहा धन्यवाद

दलपति विजय का वर्कफ्रंट 

विजय की कार के ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं रुकने के वीडियो और फोटोज अब इंटरनेट पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं। इसी के तहत एक्टर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फिल्मी जगत की बात करें तो दलपति विजय ने हाल ही में लोकेश कनगराज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार है। मूवी में विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button