विंबलडन में दो बड़े उलटफेर:अक्तूबर में मां बनीं स्वितोलिना ने नंबर-1 स्वियातेक को हराया; पेगुला भी हुईं बाहर – Two Big Upsets In Wimbledon Elina Svitolina Defeated Iga Swiatek Marketa Vondrousova Stuns Jessica Pegula
इगा स्वियातेक और जेसिका पेगुला
– फोटो : Wimbledon/Twitter
विस्तार
विंबलडन ओपन में मंगलवार (11 जुलाई) को दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक बाहर हो गई हैं। वहीं, अमेरिका की चौथी वरीय जेसिका पेगुला को भी हार का सामना करना पड़ा है। स्वियातेक को यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना ने हराया। वहीं, पेगुला को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने बाहर कर दिया।
बीते वर्ष अक्तूबर माह में मां बनने के बाद अप्रैल में पेशेवर टेनिस में वापसी करने वाली यूक्रेन की स्वितोलिना ने स्वियातेक को हराकर विंबलडन के सेमीफाइनल में दूसरी बार प्रवेश किया। फ्रेंच टेनिस स्टार गेल मोंफिल्स की पत्नी स्वितोलिना विंबलडन में खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। उन्होंने इगा को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से पराजित किया।
Soak it in, @ElinaSvitolina 🙌#Wimbledon pic.twitter.com/nJpjsyaPSn
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2023
वोंड्रोसोवा पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में
दूसरी ओर, अमेरिका की जेसिका पेगुला का ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना फिर नहीं पूरा हो पाया। वह वोंड्रोसोवा की चुनौती से पार नहीं पा सकीं। 2019 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली मार्केटा ने पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से पराजित कर पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Marketa Vondrousova reacts to becoming a #Wimbledon semi-finalist 💚💜 pic.twitter.com/heVfqTma1g
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2023
पेगुल अब तक ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचीं
पेगुला 2022 से 2023 तक चारों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच, विंबलडन और यूएस ओपन केक्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहती थीं। पिछले 10 में से पांच टूर्नामेंटों में भी उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उनका सफर एक बार फिर अंतिम-8 से आगे नहीं बढ़ सका।
मार्केटा ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर मैच में अपना दबदबा बनाकर रखा। उन्होंने पूरे मैच में सात एस लगाए, जबकि पहली सर्विस पर उनके 67 प्रतिशत अंक आए। वहीं पेगुला अपनी पहली सर्विस पर अच्छा नहीं कर पाईं। वह अपनी पहली सर्विस पर सिर्फ 57 प्रतिशत अंक ही जीत सकीं। हालांकि दोनों ही खिलाडिय़ों ने पूरे मैच में एक-दूसरे की पांच-पांच बार सर्विस तोड़ी।