West Bengal:राज्यपाल बोले- पश्चिम बंगाल के दो दुश्मन हैं हिंसा और भ्रष्टाचार; राजनीतिक दलों को दी यह हिदायत – West Bengal Governor Said Violence And Corruption Are The Two Enemies Of West Bengal Latest News Update
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस।
– फोटो : ANI
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर काफी मुखर हो गए हैं। वे पंचायत चुनाव के दौरान लगातार ग्राउंड जीरो पर रहे हैं और उन्होंने हिंसा को बहुत नजदीक से देखा भी है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को राज्य में राजनीतिक हिंसा पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल के दो दुश्मन हैं, हिंसा और भ्रष्टाचार। राज्यपाल ने चुनाव में हिस्सा लेने वाली सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी।
राज्यपाल का यह बयान राज्य में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर आया है, जिसकी गिनती आज जारी है। राज्यपाल आनंद बोस ने कहा कि राजनीतिक दलों को यह समझना चाहिए कि चुनाव किसी की शारीरिक ताकत मापने का आधार नहीं है।
पंचायत चुनाव परिणामों पर उन्होंने कहा कि मैं भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं। लोकतांत्रिक चुनाव में, कोई विजेता या हारने वाला नहीं होता है। अब आत्मनिरीक्षण का समय है। लोकतांत्रिक चुनाव मैत्रीपूर्ण ढंग से होने चाहिए न कि घृणा या हिंसा फैलाकर होने चाहिए।