गलवान घाटी पर बनी फिल्म ‘भारतीयंस’ इन दिनों विवादों सेंसर बोर्ड के एक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से शिव तांडव को हटाने के साथ 70 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं। फिल्म के निर्माता सेंसर बोर्ड के इस रवैये से काफी दुखी हैं। मंगलवार को मुंबई में फिल्म मेकर्स ने प्रेस कांफ्रेंस कर सेंसर बोर्ड के रवयै पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सेंसर बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाते हुए फिल्म के निर्माता ने कहा कि कंगना रणौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- झांसी की रानी’ में शिव तांडव को पास कर दिया गया जबकि उनकी फिल्म ‘भारतीयंस’ से हटाने का निर्देश दिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्माता डॉ. शंकर नायडू ने बताया, ‘हमारी इस फिल्म का किसी धर्म जाति से कुछ भी लेना देना नहीं है। यह पूरी तरह से एक देश भक्ति फिल्म है। लेकिन हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला। फिल्म में सेंसर बोर्ड ने शिव तांडव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले सीन समेत 70 सीन पर कट्स लगा दिए हैं। प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक पार्टी के नेता नहीं, बल्कि हमारे देश के हमारे प्रधानमंत्री हैं। इस फिल्म में उनके जो फुटेज दिखाए हैं, वह इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे कोई भी यूज कर सकता है, इसने किसी को भी परमिशन लेने की जरूरत नहीं है।’
फिल्म से शिव तांडव हटाए जाने की बात पर निर्माता डॉ. शंकर नायडू ने कहा, ‘शिव तांडव कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- झांसी की रानी’ में भी दिखाया गया है, जब उस फिल्म में सेंसर बोर्ड शिव तांडव को बिना कट के पास कर सकता है, तो मेरी फिल्म से इसे क्यों हटाया गया? इस फिल्म को भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग में रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों को दिखाया गया जहां पर फिल्म को काफी सराहना मिली है।’
फिल्म के लेखक- निर्देशक दीना राज ने कहा, ‘इस फिल्म गलवान घाटी में चीन की नापाक रणनीति को दिखाया है। यह पूरी तरह से देश भक्ति फिल्म है। शिव तांडव बुराई पर अच्छाई की जीत और हिंदू धर्म का प्रतीक है, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है। इस फिल्म के माध्यम से किसी भी देवी देवता को नीचा या अपमानित नहीं दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता डॉ. शंकर नायडू अमेरिका के जाने-माने कैंसर के सर्जन हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत ही इसलिए की ताकि वह देशभक्ति की फिल्में बना सके, लेकिन शुरुआत में ही उन्हें जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे वह काफी आहत हैं।’
फिल्म के निर्देशक दीना राज की ‘भारतीयंस’ निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। वह साउथ की कई हिट फिल्में लिख चुके हैं जिनमे ‘प्रेमिनचुकुंदम रा’ और ‘कलिसुंदम रा’ प्रमुख है। फिल्म ‘भारतीयंस’ 14 जुलाई को तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में निरोज पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बार्गस की मुख्य भूमिकाएं हैं।
यह भी पढ़ें- Suchitra: वर्षों बाद भी सुचित्रा ने नहीं किया प्रीति जिंटा को माफ? तलाक के लिए ठहराया था जिम्मेदार