Top News

Food:बिरयानी में पनीर की जगह मिला चिकन, यूजर की शिकायत पर जोमैटो और होटल ने दी ये प्रतिक्रिया – Food: Family Get Chicken Instead Of Paneer In Biryani, Zomato And Hotel React To User’s Complaint

Food: Family get chicken instead of paneer in Biryani, Zomato and Hotel react to user's complaint

Biryani
– फोटो : Social Media

विस्तार


बिरयानी खाना लगभग हर किसी को पसंद है। ज्यादातर लोगों का यह पसंदीदा भोजन भी बन चुका है। चिकन से लेकर मटन और कटहल से लेकर सब्जी हर तरह की बिरयानी अब बाजार में उपलब्ध है। लेकिन सावन महीने की शुरुआत में इसी बिरयानी ने एक फुड डिलीवरी एप जोमैटो और मशहूर होटल बेहरूज बिरयानी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल, एक परिवार ने सावन के दौरान पनीर बिरयानी ऑर्डर किया था, लेकिन पनीर की जगह उन्हें चिकन बिरयानी दिया गया था। 

उनके एक करीबी ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ हुए इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया वाराणसी से उनके किसी दोस्त ने जोमैटो से बेहरूज की पनीर बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन पनीर बिरयानी की जगह उन्हें चिकन बिरयानी भेजी गई। परिवारवालों ने पहले पनीर समझकर खाया, लेकिन उसके बाद उन्हें अंदाजा हो गया कि उन्हें पनीर नहीं बल्कि चिकन बिरयानी दिया गया है। 

ट्विटर यूजर अश्विनी श्रीवास्तव ने दो वीडियो शेयर किए। वीडियो में वेजिटेबल पनीर बिरयानी के फैमिली पैक का बिल दिखाया गया, जिसे फूड एग्रीगेटर एप जोमैटो से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। वहीं, दूसरे वीडियो में बिरयानी में चिकन के टुकड़ों को दिखाया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वे चिकन खा रहे हैं, क्योंकि पनीर बिरयानी में पनीर को भी बेसन में लपेटा जाता है। इस मामले में जब उन्होंने बेहरूज बिरयानी को फोन किया तो उन्हें जोमैटो से संपर्क करने को कहा गया। जब उन्होंने जोमैटो से बात की तो उन्हें होटल से संपर्क करने को कहा गया। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button