Entertainment

Manoj Tiwari:रवि किशन ने फिल्म का ऐसा नाम रखा कि भड़क गए थे मनोज, जानें क्यों दोनों के बीच छिड़ा था कोल्ड वॉर – Manoj Tiwari Talked About Ravi Kishan Named Bhagyashree Bhojpuri Film Vulgar Title Ego Chumma Deda Rajaji


भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता-गायक व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आए और वहां पर कई सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपने अनुभव को भी साझा किया। मनोज बाजपेयी ने अपने साथी सांसद और फिल्मों में उनके प्रतिद्वंदी रहे रवि किशन पर भी खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान रवि किशन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया।



इस दौरान मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि उन्होंने अपनी  फिल्म ‘एक चुम्मा दे दो राजा’ का नाम अश्लील क्यों रखा। इसपर उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब आप रवि किशन जी से मांगना। अब क्या बोलूं, कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। मैं इस फिल्म के पक्ष में नहीं था, यह फिल्म भाग्यश्री जी ने बनाई थी। वो जब प्रोड्यूसर बनी तो उन्होंने बतौर हीरो कास्ट किया।’

इसे भी पढ़ें-  OMG 2 Teaser: ‘ओएमजी 2’ का टीजर लॉन्च, महाकाल की आराधना में डूबे पंकज त्रिपाठी और भोले भंडारी बने नजर आए अक्षय


फिल्म का नाम रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, इस फिल्म में दो किरदार थे, एक किरदार गांव का था और दूसरा किरदार मुंबई के दूधवाले का था। इस फिल्म में रवि किशन दूधवाले बने हैं। पूरी फिल्म तो अच्छी है लेकिन इसके अंत में लड़की कहती है, अगर आप परेशान नहीं हैं तो मेरे गालों पर एक चुम्मा दे दो। 


मनोज तिवारी ने कहा, रवि किशन ने सिर्फ इस सीन पर पूरी फिल्म का नाम रख दिया। मैंने मना किया कि यह नाम सही नहीं है। मेरे मना करने के बाद भाग्यश्री को भी लगा कि हां यह ठीक नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि यही चलता है और सिनेमा बनाने वाले तरह-तरह की सोच रखते हैं। और आखिर में वही हुआ जिसकी उम्मीद थी, फिल्म डब्बा हो गई। 


मनोज तिवारी आगे कहते हैं कि कुछ तो गलतियां हुई हैं और उनमें से एक यह भी है। इसको लेकर तीन-चार महीने तक हमारे बीच तनाव रहा था। कभी रवि मिलें तो उनसे पूछिएगा, बाद में रवि को भी यह बात समझ आई। रवि किशन से 13 साल दोनों के बीच रिश्ते में रही तनातनी के सवाल में उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच नफरत नहीं थी। हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से आते हैं और एक-दूसरे से बेहतर करने की चाहत तो रहती ही है। जैसे सलमान-शाहरुख का रिश्ता था वैसे ही हमारा भी था।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button