Sc:पूजा स्थल अधिनियम पर आज हुई सुनवाई, प्रतिक्रिया दाखिल कराने के लिए केंद्र को तीन महीने का दिया समय – Supreme Court Tuesday Hearing, Know The Details About Today’s Case Hearing
सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : Social Media
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों पर 1991 के कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत ने केंद्र को अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। वहीं, दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कोर्ट ने झटका दिया है।
कोर्ट ने पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए केंद्र को 31 अक्टूबर यानी तीन महीने का समय दिया है। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि मामला विचाराधीन है और सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय चाहिए।
यह भी पढ़ें- Places of Worship Act: सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल कानून के खिलाफ याचिका दायर, संवैधानिक वैधता को दी गई चुनौती