बॉलीवुड में बनते बिगड़ते रिश्ते कोई नई बात नहीं है। जहां कुछ सेलेब्स करीब आते हैं, तो बहुत से सितारों के रिश्ते तलाक की चौखट तक पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही रिश्ता था सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति और निर्देशक शेखर कपूर का। सुचित्रा कृष्णमूर्ति और शेखर कपूर ने 12 साल तक शादी निभाने के बाद साल 1999 एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। 2020 में दोनों के बीच हुए संपत्ति विवाद के कारण कपल फिर से चर्चा में आ गया था और अब एक इंटरव्यू में, सुचित्रा ने निर्देशक के साथ अपनी उथल-पुथल भरी शादी के बारे में खुलकर बात की
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की और स्वीकार किया कि निर्देशक ने उनकी शादी के दौरान उन्हें धोखा दिया था। सुचित्रा ने शेखर को ‘बेवफा’ बुलाते हुए बताया कि कैसे वह शेखर के प्रति टीनऐज से ही जुनूनी थीं और उनकी शादी आईं चुनौतियों पर भी चर्चा की। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा कि शेखर कपूर ने उन्हें धोखा दिया था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि शादियां बेवफाई के कारण नहीं टूटतीं। वह बोलीं, ‘मुझे नहीं लगता कि शादियां बेवफाई के कारण टूटती हैं, वे डिसरिस्पेक्ट के कारण टूटती हैं।’।
वह बोलीं, ‘मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय करूं। लेकिन मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी। मैं नॉन फिल्मी परिवार से आई हूं। जब मैं स्कूल और कॉलेज में थी, तभी मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। कॉलेज में मुझे कभी हां कभी ना करने का ऑफर मिला था। जब मैं कॉलेज में थी, मैंने एक मलयालम फिल्म की थी। मेरे माता-पिता बहुत सख्त थे, वे नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय करूं। लेकिन मैंने उनसे झूठ बोला और एक फिल्म की शूटिंग के लिए कोच्चि चली गई। उसके बाद मैंने कई फिल्में कीं जो सुपरहिट रहीं।’
वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोलीं, ‘लेकिन तब मेरे पति बिल्कुल स्पष्ट थे कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी अभिनय करे। मैं उस व्यक्ति की सोच को समझने के लिए बहुत भोली थी, जो आपसे काम न करने के लिए कह रहा था। लेकिन मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी, मुझमें महत्वाकांक्षा से ज्यादा प्रतिभा थी। इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में कभी कुछ रुकेगा, हालांकि ऐसा हुआ।’ सुचित्रा ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता शेखर से उनकी शादी के खिलाफ थे क्योंकि सुचित्रा और शेखर के बीच उम्र का काफी अंतर था।
सुचित्रा ने बताया, ‘मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि शेखर उस समय मेरी मां की उम्र के थे और वह तलाकशुदा थे और फिल्म इंडस्ट्री से थे। मेरी मां मेरे पैरों में गिर गई थीं और मुझसे यह शादी न करने की विनती कर रही थीं। उन्होंने मुझसे अफेयर करने और इसे अपने दिमाग से बाहर निकालने के लिए कहा। लेकिन मुझे यकीन था कि मैं यही चाहती हूं और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं खुद लेकर आई हूं।’