पढ़ें 11 जुलाई के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़ – Latest And Breaking News Today In Hindi Live 11 July 2023
03:49 AM, 11-Jul-2023
‘फडणवीस ने ही मुझे सीएम बनाया’: शिंदे बोले- ठाकरे कभी पार्टी का विकास नहीं कर सकते, अजित को लेकर कही यह बात
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन अफवाहों को भी नकार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके कुछ विधायक ठाकरे गुट में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पूछा कि डबूती नाव को कौन जोड़ेगा। एक असुरक्षित व्यक्ति पार्टी का विकास नहीं कर सकता। और पढ़ें
03:49 AM, 11-Jul-2023
11 जुलाई का राशिफल: जानिए क्या कहती है आपकी राशि
11 जुलाई 2023 का राशिफल: देखिए क्या कहती है आपकी राशि और पढ़ें
03:45 AM, 11-Jul-2023
Kargil: पुलिस ने लद्दाख में भारी बर्फबारी में फंसे 13 लोगों को बचाया, सात कोरियाई, दो फ्रांसीसी पर्यटक शामिल
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पांच घंटे की यात्रा के बाद समूह को बचाया। उन्होंने कहा कि समूह को भोजन और आश्रय प्रदान किया गया और बाद में पदुम पहुंचाया गया। और पढ़ें
03:42 AM, 11-Jul-2023
Rohtak News: सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर, आवागमन हो रहा प्रभावित
शहर में सड़कों के आसपास व फुटपाथों पर पड़े गंदगी के ढेरों से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। और पढ़ें
03:42 AM, 11-Jul-2023
राजस्थान में कांग्रेस की टीम तैयार, पायलट खेमे के नेताओं को मिली जगह
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. और पढ़ें
03:38 AM, 11-Jul-2023
Earthquake: उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 6.4 तीव्रता
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि उत्तरी अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप 10 जुलाई, रात 8.28 बजे, 10 किलोमीटर की गहराई में आया है। बता दें, एजेंसी ने फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। और पढ़ें
03:38 AM, 11-Jul-2023
अवैध कॉलोनियों में प्लाॅट न खरीदे नागरिेक : उपायुक्त
उपायुक्त अजय कुमार ने जिला वासियों से अवैध कॉलोनियों में प्लाॅट न लेने
का आह्वान करते हुए कहा है कि अवैध क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया से सतर्क
रहने की जरूरत है। और पढ़ें
03:36 AM, 11-Jul-2023
Rohtak News: नागरिक अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित
उपायुक्त अजय कुमार ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी
एडवाइजरी के सभी बिंदुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। और पढ़ें
03:34 AM, 11-Jul-2023
Rohtak News: सावन की झड़ी के बीच लिपिकों का रोष मार्च
लिपिक वर्ग अपनी मांगों को लेकर पिछले छह दिन से हड़ताल पर डटा हुआ है। लेकिन सोमवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने सावन की झड़ी के बीच आंबेडकर चौक से होते हुए छोटूराम चौक तक करीब 350 लिपिकों ने फ्लैग मार्च निकाला और नारेबाजी की। और पढ़ें
03:29 AM, 11-Jul-2023
Rohtak News: डेंगू का तीसरा केस और 46 घरों मे लार्वा मिला
बारिश के चलते मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। जिले में सोमवार को
डेंगू का तीसरा केस मिला। अमृत कॉलोनी में मिले इस केस के चलते विभाग ने
यहां फोगिंग कराई व लार्वा रोधी गतिविधि चलाई। और पढ़ें
03:27 AM, 11-Jul-2023
जिला प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान : एडीसी
एडीसी महेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले को हरा भरा बनाने के
उद्देश्य से पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान गांवों की
शामलात भूमि, स्टेडियम, स्कूल, श्मशान घाट, तालाबों व नहरों के किनारे पौधे
लगाए जाएंगे। और पढ़ें
03:25 AM, 11-Jul-2023
Pakistan: जांच टीम के सामने पेश हुए इमरान खान, बोले- मैं सेना और शहीदों-गाजियों का सम्मान करता हूं
इमरान खान ने कहा कि मुझे पाकिस्तान और राष्ट्रीय संस्थानों से कोई नफरत नहीं है। मैं पाकिस्तानी आवाम, पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी शहीदों, गाजियों और शहीदों के स्मारकों का दिल से सम्मान करता हूं। इमरान ने नौ मई की घटना की निंदा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई थी। और पढ़ें
03:23 AM, 11-Jul-2023
Rohtak News: प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने के लिए विभाग से ब्योरा मांगा
सरकार की ओर से प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत जिले में राजकीय प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने की योजना बनाई जा रही है। और पढ़ें
03:20 AM, 11-Jul-2023
संगठन मजबूत करने के लिए आत्म निरीक्षण की आवश्यकता : नरेंद्र
विश्वभारती गुरुकुल लाढोत में संस्कृत भारती हरियाणा की चिंतन गोष्ठी का
आयोजन किया गया। इसमें संगठन के महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया
गया। और पढ़ें
03:20 AM, 11-Jul-2023
Gorakhpur: किशोरी का अपहरण करके ले गया दिल्ली, दुष्कर्म के बाद छोड़कर फरार, धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव
पुलिस ने आरोपी अफरोज पर अपहरण, दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है। अफरोज के अलावा परिवार-रिश्तेदारी सहित पांच और लोगों को मददगार का आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। और पढ़ें